पटना: एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने दर्जनों मामलो में फरार एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली को यूएपीए एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
कुख्यात नक्सली अजीज अंसारी को STF ने किया गिरफ्तार - STF arrested Naxalite Aziz Ansari
छपरा थाना क्षेत्र से कुख्यात अजीज अंसारी नाम के एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली अजीज अंसारी पर कई जिलों में मामले दर्ज है.
एसटीएफ की टीम ने छपरा थाना क्षेत्र से कुख्यात अजीज अंसारी नाम के एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अजीज अंसारी उत्तर बिहार रीजनल कमेटी के उत्तर बिहार, पश्चिमी जोनल का सक्रिय सदस्य है. इस पर मुजफ्फरपुर, छपरा सहित कई जिलों में मामले दर्ज हैं.
एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता
एसटीएफ की टीम गिरफ्तार नक्सली से उसके संगठन के अन्य नक्सलियों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है. एसटीएफ इस नक्सली के गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है. वहीं, एसटीएफ के इस कार्रवाई से नक्सली संगठनों में हड़कंप मच गया है.