पटना:बिहार के पटना जिले में बिहटा पुलिस ने कुख्यात अपराधी बालू माफिया टुनटुन यादव और उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार (STF arrested five miscreants in Patna) कर लिया है. एएसपी अभिनव धीमन ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि टुनटुन यादव अपने कुछ अन्य साथियों के साथ पटना में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचा है. एसटीएफ की टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर मनेर के टाटानगर निवासी टुनटुन यादव उर्फ अमरेंद्र कुमार के साथ ही उनके चार साथी को भी धर दबोचा.
इसे भी पढ़ेंः ED AT Maurya Hotel: छापेमारी में मिले नोट और जेवरात, 14 बोतल शराब मिलने से एसपी सिन्हा की मुश्किलें बढ़ीं
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः गिरफ्तार अन्य अपराधियों में निरंजन कुमार, अक्षय कुमार, राजेश कुमार व विनीत कुमार शामिल है. एएसपी ने बताया कि टुनटुन यादव अपने गुर्गों के साथ पटना के दानापुर से लेकर मनेर और फिर दियारा के क्षेत्र में अपने वर्चस्व के लिए कई बार गोलीबारी की घटना को अंजाम दे चुका है. बिहटा थाना कांड संख्या 999/ 22 में पुलिस कई महीनों से कुख्यात बालू माफिया की तलाश में छापेमारी कर रही थी. लेकिन पुलिस को रविवार को उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली.
जेल भेज दिया गया: एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से 30.06 बोर का एक राइफल, 30.06 बोर का 32 गोली, 1लाख 10 हजार 360 नकद, 4 मोबाइल, दो सोने की चेन, एक फोर व्हीलर गाड़ी और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में भेजे दिया गया.
"एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि टुनटुन यादव अपने कुछ अन्य साथियों के साथ पटना में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचा है. एसटीएफ की टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर मनेर के टाटानगर निवासी टुनटुन यादव उर्फ अमरेंद्र कुमार के साथ ही उनके चार साथी को धर दबोचा"- अभिनव धीमन, एएसपी