पटना:बिहार के तमाम जिलों और प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण में शिथिलता का मामला बिहार विधानसभा में गूंजा. राजद ने अधिकारियों की लापरवाही को लेकर सरकार से सवाल किया. सरकार ने इसके जवाब में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
स्टेडियम निर्माण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी प्राथमिकी: पर्यटन मंत्री - राशि निर्गत
बिहार के सभी जिलों और प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण के लिए सरकार ने राशि निर्गत कर दी है. लेकिन अधिकारियों की लापरवाह रवैये के कारण स्टेडियम निर्माण का काम अबतक अधूरा है.
बिहार के सभी जिलों और प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण के लिए सरकार ने राशि निर्गत कर दी है. लेकिन अधिकारियों की लापरवाह रवैये के कारण स्टेडियम निर्माण का काम अभी तक अधूरा है. इस मामले को मंगलवार को राजद ने बिहार विधानसभा में उठाया. सरकार ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
पर्यटन मंत्री का बयान
पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया जा चुका है कि स्टेडियम निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करें. इसमें जो अधिकारी लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.