पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कुशवाहा के आमरण अनशन पर प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है. महागठबंधन के सभी घटक दल बारी-बारी से उपेंद्र कुशवाहा की हुंकार में शामिल होते रहे हैं.
तेजस्वी ने महागठबंधन को बताया एकजुट, बोले- कुर्सी की चिंता में लगी सरकार, जनता लाचार - bihar government
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि एक छोटी सी मांग के लिए राज्य सरकार तैयार नहीं है और केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन नहीं दे रही है. ये बहुत बड़ी दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि इससे राज्य के बच्चे का ही हित होगा और इसको लेकर सरकार लगातार बहानेबाजी कर रही है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि कोई भी मुद्दा हो, महागठबंधन के लोग एकजुट हैं. उपेंद्र कुशवाहा जिस तरह से आमरण अनशन पर बैठे थे. वो गठबंधन के घटक दल के सभी नेता उनके आमरण अनशन स्थल पर गए थे, हम लोग उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो सरकार है उन्हें न राज्य में शिक्षा की चिंता है और न ही अस्पतालों की चिंता है. जो अपराध बढ़ रहे हैं, बलात्कार की घटनाएं हो रही है. उन सब की चिंता भी सरकार को नहीं है. सरकार को सिर्फ कुर्सी बचाने की चिंता है. इसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार हैं.
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि एक छोटी सी मांग के लिए राज्य सरकार तैयार नहीं है और केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन नहीं दे रही है. यह बहुत बड़ी दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि इससे राज्य के बच्चे के ही हित होगा और इसको लेकर सरकार लगातार बहानेबाजी कर रही है. निश्चित तौर पर शिक्षा का मुद्दा हो, स्वास्थ्य का मुद्दा हो या बेरोजगारी का मुद्दा हो सभी मुद्दे पर सरकार ध्यान नहीं देती है. कहीं न कहीं ध्यान भटकाने की कोशिश करती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कसाई हो गई है और उन्हें सिर्फ और सिर्फ गद्दी ही याद आती है और किसी भी बात की चिंता उन्हें नहीं है.