बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हमें पूरा विश्वास है कि विधानसभा अध्यक्ष पद पर जीत महागठबंधन की होगी- तेजस्वी यादव - bihar Assembly Speaker Election

17 वीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा दांव खेला है. दोनों गठबंधन इस पद पर जीत को लेकर दावे कर रहे हैं. अध्यक्ष पद को लेकर चल रही जोर आजमाइश के कारण अध्यक्ष पद का चुनाव भी दिलचस्प हो गया है.

gg
gg

By

Published : Nov 24, 2020, 2:28 PM IST

पटनाःबिहार विधानसभा मैं बहुमत साबित होने से पहले अध्यक्ष पद को लेकर जोर आजमाइश शुरू हो गई है. महागठबंधन और एनडीए दोनों तरफ से विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार मैदान में उतार दिए गए हैं. दोनों गठबंधन इस पद पर दावेदारी को लेकर आमने-सामने हैं.

राजद ने अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारा
राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा दांव खेला है. अध्यक्ष पद को लेकर सर्वसम्मति से फैसला नहीं लिया जा सका और दोनों गठबंधन की ओर से विधानसभा अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार मैदान में उतार दिए गए हैं. राजद ने जहां अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा की तरफ से विजय सिन्हा ने नामांकन किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःविजय सिन्हा बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष! महागठबंधन के उम्मीदवार से होगी टक्कर

'महागठबंधन ने लिया सर्वसम्मति से फैसला'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार बनाया जाए और महागठबंधन उम्मीद है कि हम अवध बिहारी चौधरी को अध्यक्ष बनाने में सफल होंगे. हमें जीत का पूरा विश्वास है.

प्रेस कांफ्रेंस करते तेजस्वी यादव व अन्य

'सदन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा'
वहीं, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि मैं महागठबंधन के नेताओं का धन्यवाद करता हूं और अगर चुनाव में मुझे जीत मिली तो मैं सदन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details