बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी का ऐलान- अब बिहार को दिलाएंगे आर्थिक न्याय, तैयार है ब्लू प्रिंट

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ईटीवी भारत पर बिहार को आगे ले जाने के लिए उनका तैयार किए हुए ब्लू प्रिंट के बारे में बताया. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं. पढ़ें पूरी खबर...

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Jun 6, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 8:17 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने बिहार के बदलाव के लिए क्या ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. उनका एजेंडा क्या है? इस पर तेजस्वी यादव ने अपना ब्लू प्रिंट बताया. उन्होंने कहा कि हम युवा सोच के हैं, नए हैं. हम चाहते हैं कि अब हम जात-पात से ऊपर उठकर, सभी को साथ लेकर चलें. हमारी कोशिश है कि हम लोगों को आर्थिक न्याय, आर्थिक क्रांति दिलाएं

तेजस्वी ने कहा कि लालू जी ने जो किया वो सामाजिक न्याय था. अब बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है. बिहार में पलायन की सबसे बड़ी समस्या है. क्वालिटी ऑफ एजुकेशन बहुत खराब है. स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है. कोरोना हो या चमकी बुखार हो. बिहार आर्थिक रूप से कमजोर हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार के पास अगर विल पावर होती तो ये सबकुछ बदल सकता था.

क्या है तेजस्वी का ब्लू प्रिंट?

बिहार में कई संभावनाएं- तेजस्वी

  • राजनीतिक विल पावर से सभी काम पूरे किये जा सकते हैं.
  • जूट मिल, पेपर मिल और शुगर मिल खोली जा सकती हैं.
  • बिहार में फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोली जा सकती हैं.
  • प्रदेश में लीची, केले और मखाने का उत्पादन होता है, जिसकी विदेशों में बहुत डिमांड हैं.
  • बिहार में आईटी पार्क खोले जा सकते हैं.
  • बिहार से निकलकर इंजीनियर बाहर जाते हैं. वो यहीं काम करना चाहते हैं.
  • नीतीश कुमार के पास विल पावर नहीं है.
  • लालू जी ने अपने कार्यकाल में रेलवे के कारखाने खोले.
  • शुगर मिल लालू जी के शासन काल में चलती रहीं.
  • बिहार में स्पोर्ट पॉलिसी तय नहीं की गई.
  • बिहार के खिलाड़ी भी बाहर पलायन कर गए.
  • कला संस्कृति से जुड़े लोग पलायन कर गए.
  • बिहार में टूरिज्म तक का स्कोप है.
  • बिहार में क्या नहीं है, सबकुछ है.
  • बिहार फाउंडेशन ने क्या काम किया, कुछ काम नहीं किया. हमें काम करना है.

देखें पूरी चर्चा-ETV भारत से बोले तेजस्वी- फेल हुई डबल इंजन की सरकार, नीतीश कुमार को जनता देगी जवाब

Last Updated : Jun 6, 2020, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details