बिहार

bihar

ETV Bharat / state

International Tiger Day: ETV भारत के माध्यम से बोले 'सुमो'- बाघों का दीदार करने जरूर आएं बिहार - Sanjay Gandhi Jaivik Udyan

बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री ने बताया कि बिहार में पहली बार इंटरनेशनल टाइगर डे मनाया जा रहा है. बिहार में सबसे ज्यादा बाघ वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में हैं. लोगों से अपील है कि वो जाड़े में यहां जरूर आएं.

डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी

By

Published : Jul 29, 2019, 5:21 PM IST

पटना:अंतर्राष्ट्रीय व्याघ्र दिवस के अवसर पर पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी मौजूद रहे. इस मौके पर ट्रैकलेस ट्रेन, 2-डी थिएटर के साथ-साथ नए रेस्तरां का भी शुभारंभ किया गया. साथ ही दो नवजात जानवरों का नामकरण भी किया गया.

ट्रैकलेस ट्रेन में सफर करते हुए डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि बिहार सरकार पहली बार इंटरनेशनल टाइगर डे मना रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या अच्छी है. मैं आपके माध्यम से लोगों से अपील करता हूं कि वो जाड़े के मौसम में वाल्मिकी टाइगर रिजर्व जरूर आएं.

जानकारी देते डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी

'इको टूरिज्म भी जरूरी'
डिप्टी सीएम ने कहा कि ये इको टूरिज्म है कि प्रकृति की गोद में आप वन्य जीवों को विचरण करते हुए देखते हैं. ये सुखद अनुभूति है. वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में भी बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब वाल्मिकी नगर टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 31 हो गई है. वहीं, इनकी सुरक्षा करना हमारा दायित्व है. पीएम मोदी ने भी वाल्मिकी नगर टाइगर रिजर्व की सराहना की है. पूरे देश में 3 हजार से ज्यादा बाघ हैं. विश्व में सबसे ज्यादा बाघ हमारे यहां पाए जाते हैं.

अब ऐसे उठाया जा सकता है आनंद...
ट्रैकलेस ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि संजय गांधी जैविक उद्यान में सुविधाओं को बढ़ाने के दृष्टिकोण से ही ट्रैकलेस ट्रेन की शुरुआत हमने की है. पहले पटरी वाली ट्रेन चलती थी. वो पुरानी हो गई है, जिसे बदलना मुमकिन नहीं है. इसके चलते हमने ये ट्रेन चलाई है. इसके माध्यम से लोग पूरे जू का भ्रमण कर पाएंगे. इस दौरान दो नवजात वन्य जीवों का नामकरण किया गया. जिराफ के नवजात बच्चे का नाम हिमा रखा गया, जबकि जेब्रा के नवजात शावक का नाम बबली रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details