पटना: विधान परिषद के लिए 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इनमें 3 जदयू, 3 राजद, 2 भाजपा और 1 कांग्रेस से उम्मीदवार रहे. बिहार विधान सभा के दफ्तर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की.
'स्क्रूटनी में कांग्रेस MLC उम्मीदवार के पर्चे में गड़बड़ी, दर्ज की गई आपत्ति'
विधान परिषद के लिए सभी 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल हो चुका है. इनसभी उम्मीदवारों के पर्चे की स्क्रूटनी की गई.
स्क्रूटनी के दौरान संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कांग्रेस की उम्मीदवारी पर आपत्ति जताई. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 9 में से 8 उम्मीदवारों का उम्मीदवारी पर्चा बिल्कुल सही है. लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार समीर कुमार सिंह के भरे पर्चे में कई तकनीकि खामियां हैं. इसके लिए उन्होंने जदयू की तरफ से आपत्ति दर्ज करायी है.
गर्मा गर्मी तेज
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि जो नामांकन पत्र का फॉर्मेट है, उसमें छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने कहा कि इसपर चुनाव आयोग निर्णय लेगा. इसपर आज ही फैसला होगा. उम्मीदवारी रद्द होने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सभी निर्णय अधिकारी लेंगे. इसपर कुछ भी कहना अभी सही नहीं है.