बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूपी चुनाव पर बोली RJD- 'BJP को ना हो फायदा, सोच समझकर लेंगे फैसला' - Lalu Prasad Yadav

दिल्ली में जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात की. जिसके बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है कि दोनों नेताओं के बीच यूपी चुनाव (UP Elections) को लेकर भी चर्चा हुई है. यूपी चुनाव को लेकर राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

पटना
पटना

By

Published : Jul 19, 2021, 10:56 PM IST

पटना:राष्ट्रीय जनता दल(Rashtriya Janata Dal) के नेता और पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बीच महत्वपूर्ण मुलाकात हुई है. हालांकि, उन्होंने दोनों के बीच क्या बात हुई यह बताने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: RJD के सामने भविष्य में प्रदेश नेतृत्व का संकट, बड़ा सवाल- जगदानंद के बाद कौन?

''जगदानंद सिंह और लालू प्रसाद यादव के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है. हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे कि यूपी में बीजेपी को फायदा हो. अभी चुनाव में वक्त है और हम समय आने पर फैसला करेंगे.''- शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

आपको बता दें कि पिछले साल बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने राजद को समर्थन करते हुए अपना कोई उम्मीदवार अलग से नहीं दिया था. लालू यादव और मुलायम यादव के परिवार के बीच रिश्तेदारी की वजह से और उत्तर प्रदेश में वोटों का बिखराव रोकने के लिए राजद और सपा एक साथ रहने का फैसला कर सकते हैं, जिसमें राजद अपना कोई भी उम्मीदवार चुनाव में नहीं उतारेगा.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी ने CM के जनता दरबार को बताया पैसे का दुरुपयोग, जगदानंद की नाराजगी पर बोले- ये बकवास खबर

बता दें कि लालू यादव और मुलायम सिंह यादव के बीच रिश्तेदारी होने की वजह से पिछली बार भी चुनाव में राजद ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं दिया था. राष्ट्रीय जनता दल सपा नेता अखिलेश सिंह यादव के पक्ष में यूपी चुनाव से दूर रह सकता है. राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने दी यह भी इशारा किया कि बिहार चुनाव में समाजवादी पार्टी ने भी राजद के पक्ष में कोई उम्मीदवार नहीं दिया था और इसलिए ज्यादा उम्मीद है कि राजद भी यूपी चुनाव से दूरी बनाकर रखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details