पटना: राजद विधायक सह प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर जिस तरह हजारों प्रवासी मजदूर इकट्ठा हुए, निश्चित तौर पर यह घटना महाराष्ट्र सरकार की संवेदनहीनता का ही परिणाम है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि महाराष्ट्र सरकार उन प्रवासी मजदूर के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था नहीं कर पा रही है. और यही कारण है कि वह लॉक डाउन से तंग आकर के बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंच गए.
बांद्रा रेलवे स्टेशन मामले पर RJD का बयान, कहा- महाराष्ट्र सरकार की संवेदनहीनता का परिणाम
लॉकडाउन के बीच मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को हजारों लोग जमा हो गए. इसपर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उनपर लाठीचार्ज कर दिया. मामले पर आरजेडी ने इसे महाराष्ट्र सरकार की संवेदनहीनता बताया है.
राजद विधायक ने कहा कि इस घटना से महाराष्ट्र सरकार की लापरवाही उजागर होती है और पता चलता है कि किस तरह से वह प्रवासी मजदूर के समस्याओं को लेकर उदासीन है. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन बढ़ाया जा रहा है और यह करना भी जरूरी है. लेकिन सरकार जिसकी जहां हो, उससे कोई मतलब नहीं है. मतलब यह है कि जो मजदूर वर्ग के लोग हैं उन्हें सरकारी सहायता मिलती रहे.
गरीबों को नहीं मिल रही मदद- राजद विधायक
राजद प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ महाराष्ट्र में यह घटना हुई है. बहुत ऐसे शहर अभी भी हैं, जहां प्रवासी मजदूर दुख दर्द को झेल रहे हैं और उनके दुख दर्द को देखना. वहां के सरकार की जिम्मेदारी होती है. इस जिम्मेदारी को निभाने में महाराष्ट्र सरकार फेल से नजर आई है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को इस संक्रमण काल में दिहाड़ी मजदूर पर विशेष ध्यान देना होगा. केंद्र सरकार को भी राज्य सरकार से बात कर प्रवासी मजदूर के बारे में सोचना चाहिए.