पटना: बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है. आज भी बीजेपी के विधायक तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करते नजर आ रहे है. वहीं कल जिस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी के विधान पार्षद सुनील सिंह को लेकर बाते कही थी, उसपर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन में सब ठीक-ठाक है, कहीं से कोई दिक्कत नहीं है. सीएम ने जो कहा वो सभी ने सुना और उसमे कहीं कोई ऐसी बात नहीं थी जिसकी चर्चा की जाय.
Bihar Shikshak Niyojan: 'शिक्षकों के साथ कुछ लोग कर रहे राजनीति, महागठबंधन ही शिक्षकों को देगा उनका अधिकार'- RJD विधायक - बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र
बिहार में नियोजित शिक्षक सरकार से लगातार अपनी मांगों पर अड़े हैं. हजाराें की तादाद में शिक्षक अलग-अलग जिलों से पटना पहुंच रहे हैं. इसे लेकर बीजेपी लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. उधर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बीजेपी पर शिक्षकों के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
बीजेपी पर आरजेडी विधायक का तंज: साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर तंज कसा और कहा कि बीजेपी के लोग बातों को हवा देने में लगे रहते हैं. लेकिन इससे अब फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा की देश भर में बीजेपी के लोग विपक्ष को तोड़ने में लगे है. महाराष्ट्र में उन्होंने क्या किया जनता ने देखा है. हालांकि बिहार में जिस मनसूबे के साथ वो राजनीति कर रहे है यहां कोई दाल उनकी नहीं गलने वाली है. उन्होंने कहा की देश का विपक्ष एक प्लेटफार्म पर है और इस बार नरेंद्र मोदी को सत्ता में नहीं आने देगा इस बात उन्हें अहसास हो गया है.
शिक्षकों के साथ बीजोपी कर रही है राजनीति: भाई वीरेंद्र ने शिक्षकों के आंदोलन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. कहा कि अब शिक्षक भी समझ गए हैं कि उनके साथ राजनीति हो रही है. ये राजनीति बीजेपी कर रही है. उन्होंने कहा की शिक्षक या शिक्षक अभ्यर्थी के भलाई के लिए अगर कोई काम करेगा तो वह महागठबंधन की सरकार ही करेगी. शिक्षक को धैर्य से रहने की जरूरत है. ये हम उन लोगो से अपील करेंगे.
"बीजेपी के लोगों का काम है बातो को हवा देना. शिक्षक या शिक्षक अभ्यर्थी के भलाई के लिए अगर कोई काम करेगा तो वह महागठबंधन की सरकार ही करेगी. बीजेपी के लोग सिर्फ उनके साथ राजनीति कर रही है."-भाई वीरेंद्र, विधायक, आरजेडी