पटनाःबिहार विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि महागठबंधन की एकता का क्या होगा. उपचुनाव से ठीक पहले जिस तरह हम प्रमुख जीतनराम मांझी और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोला और एक-एक सीट पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए. उससे महागठबंधन का अंतर्विरोध जग जाहिर हो गया. अब जब नतीजे आ चुके हैं तो सवाल उठ रहे हैं कि क्या मांझी और सहनी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी का नेतृत्व स्वीकार करेंगे.
'जिन्हें तेजस्वी पसंद नहीं, वो खुद निर्णय लें कि कौन सा रास्ता चुनेंगे' - BJP leader Prem Ranjan Patel
नतीजों से उत्साहित आरजेडी नेता का कहना है कि अब तो उन लोगों को निर्णय लेना है कि वे कौन सा रास्ता चुनेंगे, जिन्हें तेजस्वी पसंद नहीं हैं. क्योंकि बिहार के लोगों ने यह दिखा दिया कि भावी मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी ही उनकी पहली पसंद हैं.
बगावत नहीं होती तो और बेहतर होता परिणाम
आरजेडी की दो सीटों पर जीत के बाद नेता तनवीर हसन ने कहा कि अगर महागठबंधन में बगावत जैसी हालत नहीं होती तो नतीजे और बेहतर होते. यानी एक तरह से यह इशारा है उन लोगों के लिए जिन्हें तेजस्वी का नेतृत्व पसंद नहीं.
नतीजों से उत्साहित आरजेडी नेता यह भी कह रहे हैं कि अब तो उन लोगों को निर्णय लेना है, कि वह कौन सा रास्ता चुनेंगे, जिन्हें तेजस्वी पसंद नहीं हैं. क्योंकि बिहार के लोगों ने यह दिखा दिया कि भावी मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी ही उनकी पहली पसंद हैं.
'अब महागठबंधन में और ज्यादा होगा बिखराव'
इधर, बीजेपी नेता यह कहने से नहीं हिचक रहे कि 2 सीटों पर जीत के बाद अब तो महागठबंधन में और ज्यादा बिखराव होगा. बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि इस नतीजे से राष्ट्रीय जनता दल को किसी भुलावे में नहीं आना चाहिए, क्योंकि बीजेपी को कम वोट नहीं मिले. सही तरह से आंकलन करने पर यह पता चल जाएगा कि एनडीए का प्रदर्शन बेहतर रहा है.