बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुमकुम राय मामले पर बोले RJD के प्रधान महासचिव, मिस प्रिंटिंग के कारण हुई ये चूक

जदयू की महिला नेता कुमकुम राय का नाम राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट में छप गया. इसको लेकर जहां कुकमकुम को अपने दल को सफाई देनी पड़ी. तो वहीं, राजद ने इसके लिए खेद व्यक्त किया है.

कमर आलम
कमर आलम

By

Published : Mar 6, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 4:06 PM IST

पटना: कुमकुम राय को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किए जाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमर आलम ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मिसप्रिंटिंग के कारण जदयू नेत्री का नाम राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट में शामिल हो गया. ईटीवी भारत से बात करते हुए कमर आलम ने कहा कि इसे तकनीकी गलती मानी जाए.

राजद नेता कमर आलम ने ही 5 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट जारी की थी. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति ने लिस्ट को प्रिंट किया था. उसने पुराने लिस्ट को भी जारी कर दिया, जबकि कुमकुम राय की जगह यदुवंशी कुमार का नाम लिस्ट में शामिल है. राजद नेता ने कहा कि कुमकुम राय अब हमारी पार्टी में नहीं हैं. मिस प्रिंटिंग के कारण ही बड़ी चूक हुई है, जिसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं.

अमित वर्मा ने कमर आलम से की बातचीत

यह भी पढ़ें-कुमकुम राय प्रकरण पर BJP ने RJD पर साधा निशाना- 'लिख लोढ़ा, पढ़ पत्थर वाली है हालत'

कुमकुम राय को देना पड़ा जदयू में जवाब
ईटीवी भारत से खास बातचीत में कुमकुम राय ने कहा था कि जब वे राजद में नहीं हैं, तो फिर कैसे लालू यादव की जारी लिस्ट में उनका नाम शामिल कर लिया गया. उन्होंने कहा कि अब मुझे जनता दल यूनाइटेड में सफाई देनी पड़ रही है कि मैं किस पार्टी में हूं.

Last Updated : Mar 6, 2020, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details