पटना:केंद्रीय कानून मंत्री सह बिहार के पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने का बहुत बड़ा काम किया है. उन्होंने कहा इस ऐतिहासिक कदम के लिए मैं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित साह को धन्यवाद देता हूं.
जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न अंग, अब वहां भी शुरू हो गया विकास का प्रोग्राम : रविशंकर प्रसाद - आर्टिकल 370 पर रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी सरकार ने जो कदम उठाया है. उससे लोगों की भलाई होगी. इसके लिए हम निश्चित तौर पर उसपर अमल कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर को विकास की ओर बढ़ाने का कार्यक्रम अब शुरू हो चुका है.
जम्मू-कश्मीर पर लिए गए सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब आर्टिकल 370 जम्मू कश्मीर में लागू था, तो वहां के क्या हाल थे. ये देश की जनता पूरी तरह से नहीं जानती है. कानून मंत्री होने के नाते मैं बताना चाहता हूं कि वहां के लोग वहां के होकर भी वहां के नागरिक नहीं होते थे. उन्होंने कहा कि वहां की लड़कियां दूसरी जगह शादी नहीं कर सकती थी. इस अनुच्छेद में कई ऐसे नियम थे, जिससे वहां के लोगों को काफी दिक्कतें हो रहीं थीं.
एक देश-एक कानून-रविंशकर प्रसाद