बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न अंग, अब वहां भी शुरू हो गया विकास का प्रोग्राम : रविशंकर प्रसाद - आर्टिकल 370 पर रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी सरकार ने जो कदम उठाया है. उससे लोगों की भलाई होगी. इसके लिए हम निश्चित तौर पर उसपर अमल कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर को विकास की ओर बढ़ाने का कार्यक्रम अब शुरू हो चुका है.

statement-of-ravi-shankar-prasad-on-article-370

By

Published : Aug 11, 2019, 5:19 PM IST

पटना:केंद्रीय कानून मंत्री सह बिहार के पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने का बहुत बड़ा काम किया है. उन्होंने कहा इस ऐतिहासिक कदम के लिए मैं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित साह को धन्यवाद देता हूं.

जम्मू-कश्मीर पर लिए गए सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब आर्टिकल 370 जम्मू कश्मीर में लागू था, तो वहां के क्या हाल थे. ये देश की जनता पूरी तरह से नहीं जानती है. कानून मंत्री होने के नाते मैं बताना चाहता हूं कि वहां के लोग वहां के होकर भी वहां के नागरिक नहीं होते थे. उन्होंने कहा कि वहां की लड़कियां दूसरी जगह शादी नहीं कर सकती थी. इस अनुच्छेद में कई ऐसे नियम थे, जिससे वहां के लोगों को काफी दिक्कतें हो रहीं थीं.

एक देश-एक कानून-रविंशकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 1956 में जो जम्मू कश्मीर का संविधान बना था, उसमें भी संविधान का एक पहलू यह था कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. निश्चित तौर पर जब उस संविधान में इस बात की चर्चा की गई थी, तो फिर देश में अलग-अलग कानून क्यों. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब कश्मीर का विकास होगा और वहां के लोग जिन्हें पहले से अधिकार नहीं प्राप्त था. उन्हें अधिकार मिलेगा. हमारी सरकार ने जो कदम उठाया है. उससे लोगों की भलाई होगी. इसके लिए हम निश्चित तौर पर उसपर अमल कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर को विकास की ओर बढ़ाने का कार्यक्रम अब शुरू हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details