सासाराम: भाजपा नेता रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा है कि वंशवाद की राजनीति से देश की जनता काफी दुखी है. आने वाले समय में परिवार की राजनीति करने वाले दलों को जनता दरकिनार कर देगी.
इस बार का चुनाव वंशवाद बनाम राष्ट्रवाद का है : रामेश्वर प्रसाद चौरसिया - Rameshwar Chaurasiya
'वंशवाद की राजनीति से जनता तथा कार्यकर्ता अपने आप को ठगा महसूस करता है. इसलिए अबकी बार चुनाव में वंशवाद बनाम राष्ट्रवाद मुद्दा बनता जा रहा है.'
रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने आज सासाराम में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम का बेटा पीएम और सीएम का बेटा सीएम बने, तो फिर आम जनता का लोकतंत्र में विश्वास खत्म हो जाएगा. इसीलिए आज जहां देश में विकास तथा जन-सुविधाएं चुनावी मुद्दा होना चाहिए. ऐसे में ना चाहते हुए भी वंशवाद एक चुनावी मुद्दा बन गया है. वंशवाद की राजनीति से जनता तथा कार्यकर्ता अपने आप को ठगा महसूस करता है. इसलिए अबकी बार चुनाव में वंशवाद बनाम राष्ट्रवाद मुद्दा बनता जा रहा है.
कार्यकर्ताओं का शोषण
भाजपा नेता ने कहा कि आज जनता राष्ट्रवाद के साथ हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र से लेकर राज्य तक में राजनीति करने वाले विपक्षी पार्टियां आज वंशवाद को बढ़ावा दे रही है तथा जमीन पर संघर्ष करने वाले कार्यकर्ता का शोषण हो रहा है. उन्होंने वंशवाद की राजनीति को लोकतंत्र के लिए कोढ़ करार दिया.