पटना:पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सोशल मीडिया का प्रयोग न करने की बात कही. इसको लेकर बिहार के सियासी गलियारों में भी बयानबाजी तेज हो गई. इस बाबत, कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग बीजेपी के लोगों ने जमकर किया है. आज इनके दुष्प्रचार को लेकर जनता जवाब देने लगी है और यही कारण है कि इन्होंने जो माध्यम जनता को भ्रम में डालने के लिए समाज मे विद्वेष फैलाने के लिए उपयोग किया था, आज उनपर भारी पड़ गया है.
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि हम नहीं चाहते कि पीएम सोशल मीडिया छोड़ें. हम चाहते हैं कि वो इसपर बने रहे लेकिन इसके जरिये दुष्प्रचार न करें, विद्वेष न फैलाये. लोगों से गलत वादे न करें बल्कि इसके जरिये शिक्षा स्वास्थ्य को आगे बढाने को सोचें. साथ ही उन्होंने कहा सरकार किसी की भी हो, जनता तो जवाब मांगेगी. अब जब जनता जवाब मांग रही है, तो ये भाग रहे हैं. इन्हें लोगों के मुद्दे ओर बात करना चाहिए. रोजगार के मामले में सोचना चाहिए. जनता के जवाब से भागने से कुछ नही होगा.
महागठबंधन में नहीं है कोई विवाद-प्रेमचंद्र
कांग्रेस नेता ने कहा कि महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा विवाद तो एनडीए में है. महागठबंधन में निश्चित तौर पर सही समय पर सब कुछ ठीक होगा. उन्होने कहा कि सबसे बड़ी टूट एनडीए में देखने को मिल रही है. जो सदन में भी देखने को मिला है कि किस तरह बीजेपी के सदस्य लगातार सीएम के लाये गए प्रस्ताव पर विरोध कर रहे हैं.