बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले मोदी- मजबूत सरकार होती है तो चुनाव, IPL और रमजान साथ-साथ चलते हैं - Pragya Thakur

इस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पत्रकारों के सारे सवालों के जवाब दिए.

statement-of-pm-modi-on-his-press-conference-from-delhi

By

Published : May 17, 2019, 6:10 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रेस कान्फ्रेंस किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया. अमित शाह ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया.

इस दौरान पीएम मोदी ने दावा किया कि चुनाव शानदार रहे हैं और एक बार फिर से पूर्ण बहुमत वाली सरकार आएगी. पीएम मोदी ने दावा किया कि, 'काफी लंबे समय बाद देश में ऐसा होगा, हमारी सरकार लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी.'

पीएम नरेंद्र मोदी लाइव

पीएम मोदी की प्रेस कॉफ्रेंस:

  • 'भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र. मैं मानूंगा कि विश्व को हमने प्रभावित करना चाहिए। इतना बड़ा चुनाव चल रहा है. जब सरकार सक्षम होती है तो रमजान चलता है, आईपीएल चलता है और चुनाव भी चलता है'
  • '21वीं सदी के नए भारत के जो निर्माता हैं, उन्हीं के उत्साह का परिणाम है कि आज कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक, पूरा देश कह रहा है. अबकी बार 300 पार, फिर एक बार, मोदी सरकार.'
  • 'नई सरकार बनना जनता ने तय कर लिया है. हमने संकल्प पत्र में देश को आगे ले जाने के लिए कई बातें कही हैं. जितना जल्दी होगा, उतना जल्दी नई सरकार अपना कार्यभार लेगी. एक के बाद एक करके निर्णय हम लेंगे.'
  • '16 मई को पिछली बार रिजल्ट आया था और 17 मई को एक दुर्घटना हुई थी, 17 मई को सट्टाखोरों को मोदी की हाजिरी का बड़ा नुकसान हुआ था. सट्टा लगाने वाले तब सब डूब गये थे, यानी ईमानदारी की शुरुआत 17 मई को हो गई थी.'
  • 'जब मैं चुनाव के लिए निकला और मन बनाकर निकला था और अपने को उसी धार पर रखा. मैंने देशवासियों को कहा था कि 5 साल मुझे देश ने जो आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं धन्यवाद देने आया हूं. अनेक उतार चढ़ाव आए, लेकिन देश साथ रहा. मेरे लिए चुनाव जनता को धन्यवाद ज्ञापन था.'
  • 'चुनाव शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से चुनाव हुआ. पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे करके दोबारा जीतकर आए ये शायद देश में बहुत लंबे अर्से के बाद हो रहा है. ये अपने आप में बड़ी बात है.'
  • 'मैं मानता हूं कि कुछ बातें हम गर्व के साथ दुनिया से कह सकते हैं. ये दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, ये लोकत्रंत की ताकत दुनिया के सामने ले जाना हम सबका दायित्व है. हमें विश्व को प्रभावित करना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र कितनी विविधताओं से भरा है.'
  • 'काफी लंबे समय बाद देश में ऐसा होगा, हमारी सरकार लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details