बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भवन विभाग के बजट चर्चा पर विपक्ष का तंज, कहा- समय पर योजना नहीं हो रही है पूरी - बिहार न्यूज

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार योजनाओं को समय पर पूरा नहीं करती है. समय बढ़ने पर बजट का आकार बढ़ा दिया जाता है. इस पर सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

कांग्रेस और राजद नेता

By

Published : Jul 16, 2019, 9:07 PM IST

पटना: सदन में भवन विभाग के बजट चर्चा पर विपक्ष ने सरकार को घेरा है. इस दौरान कांग्रेस और आरजेडी ने सदन का बहिष्कार किया. विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार योजनाओं को लंबे समय तक खींचा जाता हैं और विलंब होने पर उसे विस्तारित कर देती है. जिससे इसकी लागत बढ़ जाती है.

कांग्रेस नेता अवधेश सिंह और राजद नेता आलोक मेहता

'सरकार बढ़ाती है बजट का आकार'
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार योजनाओं को समय पर पूरा नहीं करती है. समय बढ़ने पर बजट का आकार बड़ा कर दिया जाता है. इस पर सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. सरकार का फर्ज है कि वे जनता को जवाब दें. वहीं, राजद महासचिव आलोक मेहता ने भी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं देना चाहती है. सरकार विपक्ष के सवालों से लगातार बचने का काम रही है.

सदन में वॉकआउट
बता दें कि सदन में भवन निर्माण विभाग और वित्त विभाग पर बजट चर्चा हुई. जिसपर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही सदन से वॉकआउट भी किया. इस मौके पर राजद और कांग्रेस साथ साथ दिखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details