पटना: आरजेडी के थाली बजाओ अभियान पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग मंत्री सह जदयू नेता नीरज कुमार ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास के बाहर जमकर तालियां बजाईं. नीरज कुमार ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि कैदी थाली बजा रहे हैं और जनता ताली बजा रही है. जनता वो तस्वीरें देखना चाहती है कि कैसे जेल में अपराधी थाली बजा रहे हैं.
बीजेपी के वर्चुअल रैली के विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज गरीब अधिकार दिवस मनाते हुए अपने आवास के बाहर थाली बजाई. इसपर नीरज कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी सुप्रीमो कहां थाली बजा रहे हैं. उसकी तस्वीर दिखाइये. उन्होंने कहा कि कैदी मुस्कुरा रही है कि कैदी जो जेल में थाली बजा रहे हैं वो कहां है.
पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट लालटेन युग खत्म- नीरज कुमार
नीरज कुमार ने कहा कि जो आज थाली बजा रहे हैं, वो सोने की थाली में खाते हैं और चांदी के पात्र में पान खाकर थूकते हैं. ये विरोध प्रदर्शन कर इन्होंने मजाक किया है. उन्होंने कहा दिन में 11 बजे ये विरोध क्यों हुआ. इसके बारे में बताएं. थाली तो सुबह और शाम को पीटी जाती है. लेकिन अब लालटेन युग खत्म हो गया है. हर घर में लाइट है लिहाजा, ये लालटेन लेकर थाली नहीं पीट सकते.
अपने आवास के बाहर ताली बजाते नीरज कुमार 'चूना लगाकर' थाली बजा रहे- नीरज कुमार
जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने 15 साल जनता को चूना लगाया. आज वो चूने का घेरा बनाकर थाली बजा रहे हैं. ये लोग गरीबों को भड़का कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी अपराधियों की पार्टी है.