बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव परिणाम पर बोले NDA के नेता- 'फिजूल बयानबाजी के कारण हुई हार, जीत गया विकास' - दिल्ली में विकास की जीत

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन और बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेडीयू के परफार्मेंस की समीक्षा की जाएगी.

राजीव रंजन और प्रेम रंजन पटेल
राजीव रंजन और प्रेम रंजन पटेल

By

Published : Feb 11, 2020, 5:56 PM IST

पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. ऐसे में केजरीवाल की सरकार बनने का रास्ता फिर से साफ हो गया है. जेडीयू और बीजेपी को जनता ने नकार दिया है. बिहार एनडीए के नेताओं ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए कहा कि दिल्ली में विकास की जीत हुई है.

जेडीयू की ओर से प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि यदि अनावश्यक बयानबाजी से बचकर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के कामकाज को जनता के बीच रखा जाता है तो निश्चित तौर पर बेहतर परिणाम मिलता. वहीं, बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि मुफ्त सुविधाएं देने का लाभ केजरीवाल को मिला है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'मोदी-नीतीश के काम को रखना था जनता के बीच'
केजरीवाल की जीत पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि जनता के फैसले का स्वागत होना चाहिए. जिस प्रकार से बीजेपी नेताओं ने वहां अनावश्यक बयानबाजी की, उससे बचने की जरूरत थी. राजीव रंजन ने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार और नीतीश कुमार के कामकाज को बेहतर ढंग से दिल्ली वासियों के बीच रखना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: पटना में AAP की जीत का जश्न, दिवाली के साथ-साथ होली मनाते नजर आए कार्यकर्ता

'जनता ने दिया विकास को वोट'
हालांकि, जेडीयू के बयान पर फिलहाल बीजेपी के नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने ये बात मानी है कि अरविंद केजरीवाल को जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है. बीजेपी को दिल्ली में जो भी समर्थन मिला है, वह राष्ट्रवाद के नाम पर मिला है. दिल्ली चुनाव परिणाम का विश्लेषण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details