नई दिल्ली/पटना: राजद से राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने एनआईओएस डीएलएड (NIOS DELED) डिग्रीधारी शिक्षकों की मान्यता का मामला राज्यसभा में उठाया. मनोज कुमार झा ने इस मुद्दे को उठाते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय से अनुरोध किया कि इन शिक्षकों की डिग्री को मान्य बनाया जाए. उन्होंने देशभर के तकरीबन 14 लाख शिक्षकों की बात करते हुए इसे उनके परिवार से जुड़ा मामला बताया.
बुधवार को शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए मनोज कुमार झा ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से अनुरोध किया कि इन शिक्षकों की डिग्री को मान्य बनाया जाए. उन्होंने कहा कि यह 14 लाख लोगों का नहीं बल्कि परिवारों का मामला है. मनोज झा ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान सेवा में तैनात इन शिक्षकों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान के जरिये डीएलएड का कोर्स कराया गया. लेकिन अब इनमें से जो शिक्षक अन्य जगह आवेदन कर रहे हैं, उन्हें कहा जा रहा है कि यह डिग्री मान्य नहीं है.
विज्ञापन में क्यों नहीं किया गया जिक्र- झा
झा ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि यह सिर्फ सेवारत शिक्षकों के लिए है, जबकि जब इसका विज्ञापन निकला. उसमें इस बात का कोई जिक्र नहीं था. उन्हें कहा जा रहा है कि अब उनका नई जगह नियोजन नहीं हो सकता. यह कोर्स करने वाले देश भर में 14 लाख शिक्षक हैं, जिनमें से अकेले चार लाख बिहार में हैं. यह इतने परिवारों से जुड़ा मामला भी है.