पटना: आरएसएस के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करने के लिए स्पेशल ब्रांच के एसपी की ओर से जारी लेटर पर उठे विवाद के बाद बुधवार को सरकार ने सफाई दी. इस पूरे मामले में राजगीर से जदयू के विधायक रवि ज्योति का कहना है कि यदि एसपी ने कोई गलती की है तो उस पर कार्रवाई हो. रवि ज्योति ने मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए इस लेटर को रूटीन मामला बताया है.
जदयू विधायक ने कहा- RSS लेटर मामले में यदि एसपी ने गलती की है तो हो कार्रवाई - Bihar News
लेटर मामले में विवाद के बढ़ने पर बुधवार को मुख्यमंत्री ने भी मुख्य सचिव डीजीपी और गृह सचिव से पूरी जानकारी ली और फिर एडीजी से सफाई भी दिलवाई थी. हालांकि बीजेपी के लोग इससे संतुष्ट नहीं हैं.
आरएसएस की निगरानी को लेकर स्पेशल ब्रांच के लेटर बम से जहां बीजेपी खेमे में काफी नाराजगी है. बीजेपी के कई विधायक और विधान पार्षद चाहते हैं कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई हो. ऐसे में जदयू विधायक सरकार का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री को पाक साफ बता रहे हैं.
बीजेपी है नाराज
लेटर मामले में विवाद के बढ़ने पर बुधवार को मुख्यमंत्री ने भी मुख्य सचिव डीजीपी और गृह सचिव से पूरी जानकारी ली और फिर एडीजी से सफाई भी दिलवाई थी. हालांकि बीजेपी के लोग इससे संतुष्ट नहीं हैं. बीजेपी कोटे के मंत्री चाहते हैं कि इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए. जहां जदयू के नेता मुख्यमंत्री और सरकार का बचाव करते दिख रहे हैं. वहीं अब देखना है कि बीजेपी का इस मामले में क्या रुख होता है.