बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी की यात्रा पर JDU का 'तीर'- 'देर आए दुरुस्त आए, जनता पढ़ रही है आप भले न समझ पाएं' - एनआरसी

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि 46 एसी और चार्टर्ड प्लेन में पार्टी करने वाले बाहर तो निकले लेकिन निकल कहां रहे हैं? सीमांचल इलाके में भ्रम फैलाने के लिए, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सब कुछ साफ कर दिया है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Jan 17, 2020, 12:13 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 16 जनवरी से सीमांचल की यात्रा पर हैं. इस यात्रा को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी जदयू की ओर से लगातार निशाना साधा जा रहा है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि ये तो अच्छा है कि 46 एसी में रहने वाले और चार्टर्ड प्लेन में बर्थडे मनाने वाले बाहर निकले हैं. अच्छा है कि जंग छूटेगा. लेकिन भ्रम फैलाने के लिए यात्रा पर निकले हैं, लोग इसे समझते हैं और उनके इस भ्रम में आने वाले नहीं हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा पिछले 2 महीने से कर रहे थे, जो पूरा हो गया है और अब सीएए और एनआरसी को लेकर नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव सीमांचल में यात्रा कर रहे हैं. 18 जनवरी तक उनकी यात्रा चलेगी. उनकी यात्रा को लेकर जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने निशाना साधा है. निखिल मंडल ने कहा, 'देर आए, दुरुस्त आए'. 46 एसी और चार्टर्ड प्लेन में पार्टी करने वाले बाहर तो निकले लेकिन निकल कहां रहे हैं? सीमांचल इलाके में भ्रम फैलाने के लिए, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सब कुछ साफ कर दिया है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

'जनता पढ़ती है, तेजस्वी भले न पढ़ें'
निखिल मंडल ने कहा विधानसभा में भी मुख्यमंत्री ने सीएए और एनआरसी को लेकर पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी है. बावजूद इसके, लोगों में भ्रम फैलाकर एक खास समुदाय को अपने साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं, जो होने वाला नहीं है क्योंकि लोग पढ़ते हैं. समझते हैं. भले तेजस्वी यादव न पढ़ें.

जदयू प्रवक्ता

अररिया पहुंचेंगे तेजस्वी
तेजस्वी यादव किशनगंज के बाद आज अररिया और कल कटिहार में प्रतिरोध सभा करेंगे. तेजस्वी सीएए और एनआरसी को लेकर नीतीश कुमार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं और कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. इसके चलते जदयू की ओर से तेजस्वी यादव पर भी आक्रमण तेज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details