पटना: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 16 जनवरी से सीमांचल की यात्रा पर हैं. इस यात्रा को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी जदयू की ओर से लगातार निशाना साधा जा रहा है. जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि ये तो अच्छा है कि 46 एसी में रहने वाले और चार्टर्ड प्लेन में बर्थडे मनाने वाले बाहर निकले हैं. अच्छा है कि जंग छूटेगा. लेकिन भ्रम फैलाने के लिए यात्रा पर निकले हैं, लोग इसे समझते हैं और उनके इस भ्रम में आने वाले नहीं हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा पिछले 2 महीने से कर रहे थे, जो पूरा हो गया है और अब सीएए और एनआरसी को लेकर नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव सीमांचल में यात्रा कर रहे हैं. 18 जनवरी तक उनकी यात्रा चलेगी. उनकी यात्रा को लेकर जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने निशाना साधा है. निखिल मंडल ने कहा, 'देर आए, दुरुस्त आए'. 46 एसी और चार्टर्ड प्लेन में पार्टी करने वाले बाहर तो निकले लेकिन निकल कहां रहे हैं? सीमांचल इलाके में भ्रम फैलाने के लिए, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सब कुछ साफ कर दिया है.