बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ममता बनर्जी बंगाल में तालिबानी हुकूमत चला रही हैं : गिरिराज सिंह - बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा

पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा पर गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता ने कहा कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी तालिबानी हुकूमत चला रही हैं.

statement-of-giriraj-singh-on-mamata-banerjee-1

By

Published : May 15, 2019, 5:29 PM IST

पटना: पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता आमने-सामने हैं. वहां दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच लगातार हिंसक झड़प जारी है. बीजेपी नेताओं की चुनावी सभा और रोड शो को बाधित किया जा रहा है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में तालिबानी हुकूमत चला रही हैं. एक ओर जहां जय श्रीराम के नारे लगाने पर लोगों को दंडित किया जाता है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं की सभा को बाधित की जा रही है. गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी का विश्वास लोकतांत्रिक प्रणाली में नहीं है.

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

देश की जनता मोदी के साथ- गिरिराज
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक ओर कमल हासन जैसे लोग हिंदुओं को आतंकवादी कहते हैं. वहीं, दूसरी तरफ कुर्सी से हटने के बाद हामिद अंसारी जैसे लोग असहज महसूस करते हैं. देश में पीएम मोदी को गाली दी जा रही है, लेकिन देश की जनता नरेंद्र मोदी और उनके विकास के साथ खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details