पटना:दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर आए एग्जिट पोल पर राजनीतिक बयानबाजी गर्म है. जहां एक ओर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस एग्जिट पोल को नकारते हुए बीजेपी की जीत का दावा ठोका है. तो वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनके बयान का समर्थन किया है. बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर दिल्ली में बीजेपी अपनी सरकार बना रही है.
मनोज तिवारी के बयान का गिरिराज ने किया समर्थन, कहा- दिल्ली में BJP बना रही सरकार - politics of bihar
गिरिराज सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल के तथ्यों को झुठलाया नहीं जा सकता. लेकिन हमारी पार्टी के नेता अगर कोई बयान देते हैं, तो निश्चित तौर पर उसे भी ध्यान से सुनना और समझना चाहिए.
बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा किएग्जिट पोल के भी अपने आंकड़े होते हैं. उसके तथ्य को झुठला नहीं सकते हैं. लेकिन हमारे पार्टी के नेता अगर कोई बयान देते हैं, तो निश्चित तौर पर उसे भी ध्यान से सुनना और समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने कई क्षेत्रों के चुनाव प्रचार में भाग लिया है और उसका अनुमान हमारे पास है. निश्चित बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी.
- 8 फरवरी को दिल्ली में हुए मतदान के बाद मीडिया की ओर से एग्जिट पोल जारी हुए. इस एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती हुई दिख रही है. इसको लेकर मनोज तिवारी ने एक ट्वीट करते हुए दावा किया था कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. इसी दावे का गिरिराज सिंह ने समर्थन करते हुए बयान दिया है.
विपक्ष कर रहा देश तोड़ने की साजिश- गिरिराज
गिरिराज सिंह ने शाहीन बाग मामले को लेकर विपक्षियों पर तंज कसा और कहा कि जिस तरह पूरे देश में यह लोग सर्जिल इमाम, याकूब मेमन के जिन्दाबाद के नारे लगाए जा रहें हैं और भारत के तिरंगे पर जिस तरह से यह लोग प्रहार कर रहे हैं. कहीं न कहीं ऐसा लगता है कि विपक्षी एक साजिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस साजिश का भंडाफोड़ भारतीय जनता पार्टी लगातार कर रही है. चुनाव के समय उससे हमको मतलब नहीं है. हमारा मतलब यह है कि देश को खतरे में डालने की कोशिश करेगा, तो भारतीय जनता पार्टी उसने बख्शने वाली नहीं है. हम लगातार उसका विरोध करेंगे.
- गिरिराज सिंह ने साफ तौर पर कहा कि ऐसे लोग जो भारत मे रहकर भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी उन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी. वैसे तत्वों को जनता के सामने बेनकाब करेगी.