पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, बिहार कांग्रेस ने इसे सिंधिया का नुकसान करार दिया. कांग्रेस ने यह भी दावा किया है कि बिहार कांग्रेस में सब कुछ ठीक है और ऐसी कोई स्थिति बिहार कांग्रेस पर नहीं बनने वाली.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि इस कदम से सिंधिया ने अपना बड़ा नुकसान किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें कांग्रेस ने सब कुछ दिया. केंद्रीय मंत्री बनाया, पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया, मध्यप्रदेश में उनके कहने पर इतने सारे मंत्री बनाए गए. फिर भी सिंधिया ने कांग्रेस को दगा दे दिया. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी की यह पुरानी रणनीति रही है पार्टी को तोड़ना, पार्टी के विधायकों को तोड़ना और सांसदों को तोड़ना, जो राजनीति के लिए अच्छा संकेत नहीं है.