नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर मैंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की है. चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है कि इस घटना के पीछे जो भी होगा. उसको बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
चिराग ने कहा कि मैंने इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मांग की है कि पूरी घटना की सीबीआई जांच हो. इस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब कभी महसूस होगा कि सीबीआई जांच की जरूरत है, तो मैं खुद सीबीआई जांच का आदेश दूंगा. चिराग ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पूरा बिहार चाहता है कि सच सामने आए. हर कोई चाहता है कि उन लोगों को सजा मिले जो इस घटना के पीछे हैं.
बॉलीवुड का हिस्सा रहें हैं चिराग
चिराग ने कहा कि मैं भी बॉलीवुड का हिस्सा रहा हूं, वहां भाई-भतीजावाद होता है, सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए किसने उकसाया? उन्होंने क्यों आत्महत्या की यह सारा मामला जल्द साफ होना चाहिए.