पटनाः सूबे में पांचवें चरण का चुनाव जारी है. इस चरण में कुल 82 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 87 लाख 50 हजार मतदाता कर रहे हैं. इस चरण में सारण, हाजीपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में मतदान हो रहे हैं. चुनाव आयोग की पांचों सीटों पर कड़ी नजर है.
चुनाव आयोग की सख्त नजर
पांचों सीटों पर हो रहे चुनाव का जायजा लेने के लिए हमारे ईटीवी संवाददाता पटना कंट्रोल रुम पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास से बातचीत की. एचआर श्रीनिवास ने कहा कि चुनाव कार्य में गड़बड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति या मतदान कर्मी को चुनाव आयोग नहीं बख्शेगा. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में श्रीनिवास ने कहा कि चुनाव आयोग मतदान को लेकर काफी सतर्क है.
जानकारी देते एच. आर. श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पांचवें चरण के लिए चुनाव आयोग की तैयारी
- कुल 8899 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- 4349 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है.
- घुड़सवार और नावों से भी पेट्रोलिंग की जा रही है.
- 65 हजार मतदान कर्मी अपना भागीदारी दे रहे हैं.
- कंट्रोल रूम से सभी मतदान केंद्रों पर बारीकी से नजर.
- सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है.
- 400 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.
- 12000 गाड़ियों को चुनावी कार्य के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.
- आपात स्थिति से निपटने के लिए पटना में एक एयर एंबुलेंस को रखा गया है.
निर्वाचन पदाधिकारी की लोगों से अपील
श्रीनिवास ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह मतदान कर्मी ही क्यों ना हो. सुरक्षा के लिए एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की तैनाती भी रखी गई है. श्रीनिवास ने लोगों से अपील की कि खुद भी घरों से बाहर निकले और अपने परिवार को भी वोट करने के लिए कहें.