बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले चंद्रिका राय- राबड़ी देवी ने मेरी बेटी ऐश्वर्या को धक्का देकर बाहर निकाला, किया बुरा बर्ताव - patna news

तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय और उनके पिता चंद्रिका राय ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐश्वर्या का आरोप है कि उनकी सास राबड़ी देवी ने उन्हें बारिश के दौरान घर से निकाल दिया.

चंद्रिका राय ( लालू के समधी)

By

Published : Sep 29, 2019, 4:59 PM IST

पटना: तेज बारिश के बीच राबड़ी आवास पहुंचे लालू यादव के समधी चंद्रिका राय और उनकी पत्नी ने बेटी ऐश्वर्या के लिए जमकर हंगामा किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए चंद्रिका राय ने बताया कि उनकी बेटी को बारिश के दौरान घर से बाहर निकाल दिया. ये मेरे जीवन की शर्मनाक घटना है.

चंद्रिका राय ( लालू के समधी)

ईटीवी भारत से बातचीत में ऐश्वर्या के पिता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने कहा कि मुझे मेरी बेटी ने फोन करके बुलाया. उसे राबड़ी देवी ने घर से बाहर निकाल दिया था, वो पानी में भीगती रही. गेट पर खड़ी रही, उसे कोई अंदर नहीं घुसने दे रहा था. जब मैं यहां पहुंचा, तो मुझे भी अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा था. लेकिन मैं अंदर आया क्योंकि अभी मामला कोर्ट में है इसलिए मेरी बेटी जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता, तब तक यहीं रहेगी. वैसे भी मेरी बेटी की शादी यहीं हुई है और इसलिए यहां से वह कहीं नहीं जाने वाली.

बेटी के साथ चंद्रिका राय

मेरे जीवन की शर्मनाक घटना- चंद्रिका राय
पूरे मामले की जानकारी देते हुए चंद्रिका राय ने कहा कि ये मेरे जीवन की शर्मनाक घटना है. मेरी बेटी का फोन छीन लिया गया. उसने किसी तरह मुझे कॉल किया. मेरी बेटी के साथ बुरा व्यवहार किया गया. मुझे लालू परिवार से ऐसी उम्मीद नहीं थी. वहीं, ऑफ द कैमरा चंद्रिका राय ने लालू परिवार के खिलाफ केस करने की बात कही है.

ऐश्वर्या और उनकी मां

कोर्ट में मामला, तो फिर ये क्यों...
चंद्रिका राय ने कहा कि जब कोर्ट में मामला लंबित है, सुनवाई हो रही है, तो फिर ऐसा क्यों. बेटा घर छोड़कर भागा है. मेरी बेटी नहीं. जब तक कोर्ट से न्याय नहीं होता बेटी का घर वहीं है. उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी ने कोई व्यवस्था नहीं की और घर से निकाल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details