पटना: बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव की पार्टी जाप पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता संवेदनहीन है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का जायजा लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे. वहीं, जाप कार्यकर्ताओं ने उन्हें काला झंडा दिखाया. इस बाबत बीजेपी प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि काला झंडा दिखाना निश्चित तौर पर गलत तरीका है और इससे सभी दलों को परहेज करना चाहिए.
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल विपक्ष रखे राय- बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में चमकी बुखार से बच्चे मर रहे हैं, जिसके उपाय के लिए बिहार और केंद्र सरकार दोनों लगातार प्रयास कर रही है. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि इसपर राजनीतिक दलों का राजनीति करने का अभी समय नहीं है. सभी राजनीतिक दल अपनी राय रखें और जहां खामियां हैं उसको उजागर करें. सरकार त्वरित कार्रवाई कर रही है.
दुखी हूं- प्रेम रंजन पटेल
प्रेम रंजन पटेल ने दावा किया कि बहुत जल्द ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर इस बुखार पर काबू कर लेगी और इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि लू लगने से हुई मौत और बच्चों की मौत से बहुत दुखी हूं. सरकार सक्रिय है. तमाम कवायद की जा रही है.