बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'भारत में 52 करोड़ लोगों को प्रभावित कर सकता है कोरोना वायरस, अस्पताल हो जाएंगे फुल' - dr Sanjay Jaiswal on corona virus

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण से सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने आंकड़ों के जरिए कोरोना वायरस को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. डॉ. संजय जायसवाल की माने तो यह बड़ी भयवाह स्थिति है.

संजय जायसवाल ने दिया आंकड़ा
संजय जायसवाल ने दिया आंकड़ा

By

Published : Mar 28, 2020, 5:38 PM IST

पटना:बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने आंकड़ों के जरिये कोरोना वायरस के व्यापक प्रभाव की बात कही है. डॉ. जायसवाल की माने, तो देशभर की कुल 20 प्रतिशत आबादी इस वायरस से आक्रांत होगी. देश के ऊपर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. लोग भय, आशंका और दहशत के बीच जीवन जी रहे हैं. 130 करोड़ की जनसंख्या में कुल 52 करोड़ लोग कोरोना वायरस से ग्रसित होंगे. लेकिन इन 52 करोड़ लोगों में से 80% लोगों के साथ बड़ी समस्या नहीं आएगी.

डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि 130 करोड़ के ऊपर की जनसंख्या है. दुनिया के सभी मेडिकल डॉक्टर मान रहे है कि 40 से 70 प्रतिशत लोगों को ये प्रभावित करेगा. डॉ. जायसवाल ने कहा हम सिर्फ 40 प्रतिशत लोगों का ही डाटा ले रहे हैं.

संजय जायसवाल ने दिया आंकड़ा

उन्होंने कहा कि 41 करोड़ 60 लाख लोग ऐसे होंगे, जिनका इलाज आराम से हो जाएगा. लेकिन 20 प्रतिशत लोगों को बडे़ अस्पतालों की जरूरत पड़ेगी. माने कि 10 करोड़ लोगों को ऐसा करना पड़ेगा. भारत में ज्यादा से ज्यादा 2 लाख लोग ऐसे होंगे, जो बड़े प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं. बाकी 9 करोड़ 98 लाख जनता सरकारी अस्पताल में इलाज करा सकती है. ऐसे में सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस मरीजों का इलाज करना पड़ेगा. ऐसे में सरकारी अस्पताल में भयवाह स्थित बन जायेगी.

'सरकार पूरी कर लेगी तैयारी'
पश्चिम चंपारण से बीजेपी सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने कहा कि 5% लोगों को वेंटिलेटर की जरूरत होगी, जबकि देश में कुल 40 हजार ही वेंटिलेटर हैं. दो फैक्ट्री देश के अंदर कार्यरत हैं, जो महीने में 400 वेंटीलेटर बना सकती हैं. दो हजार परिवार में एक व्यक्ति को वेंटिलेटर मिलेगा. बाकी के 49 हजार 999 लोग बगैर वेंटिलेटर के दम तोड़ देंगे. इसलिए जरूरी है कि लोग घरों के अंदर रहें और अगर हम समय अवधि बढ़ाने में कामयाब होते हैं, तो इससे संभव है कि वायरस कमजोर पड़ेंगे और सरकार उस अवधि में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी दुरुस्त कर लेगी.

डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि अगर हम सोशल डिस्टेसिंग बना कर रखेंगे, तो ऐसी स्थिति सामने नहीं आयेगी. लॉक डाउन या कर्फ्यू जैसी स्थिति लगायी गयी है. उसका पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details