पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में अब यशवंत सिन्हा भी बिहार की राजनीति में भी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी इंट्री के संकेत दे दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने वर्चुअल रैली को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.
कोरोना संकट के दौर में भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअल रैली को अपने प्रचार-प्रसार का माध्यम बनाया है. वर्चुअल रैली के जरीए ही बीजेपी 2020 विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. लेकिन अब इस वर्चुअल रैली को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने इस पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि वर्चुअल रैली से फिजूलखर्ची बढ़ेगी और हम इसका विरोध करते हैं. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि वर्चुअल रैली को लेकर वे चुनाव आयोग से बात करेंगे और इस फैसले का विरोध करेंगे.
यशवंत सिन्हा पर पलटवार
वहीं, इस पर बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा है कि वर्चुअल रैली का विरोध मेरे समझ से बाहर है. अभी पूरे संसार में कोरोना का कहर है. वर्चुअल रैली को हमने विकल्प के रूप में अपनाया है. नितिन नवीन ने कहा कि वर्चुअल रैली, बड़ी रैली का विकल्प नहीं हो सकती.