बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले BJP विधायक- बिहार में त्राहिमाम वाली स्थिति, केंद्र और राज्य सरकार लगाए और ताकत

मुजफ्फरपुर में एईएस से हो रही मौत पर बीजेपी एमएलए ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को और तकात लगाने की जरूरत है.

By

Published : Jun 16, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Jun 16, 2019, 7:23 PM IST

statement-of-bjp-mla-on-aes-and-heat-stroke

पटना: बिहार में चमकी बुखार से एक तरफ मुजफ्फरपुर में बच्चे जहां दम तोड़ रहे हैं, तो वहीं औरंगाबाद, नवादा और गया में लू से कई लोगों की मौत हो चुकी है. इस पर कुम्हरार से बीजेपी के विधायक अरुण सिन्हा ने कहा है कि ये स्थिति त्राहिमाम वाली है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार को पूरी ताकत लगानी की जरूरत है.

बीजेपी विधायक ने कहा बिहार सरकार जरूर काम कर रही है. लेकिन और ताकत लगाने की जरूरत है. अरुण सिन्हा ने कहा कि पटना में भी लू लगने से बीमार होने की खबर मुझे मिली है. बीजेपी विधायक ने सरकार से मांग की है कि और लोगों को अधिक मदद की जरूरत है.

बीजेपी विधायक

केंद्र सरकार भी झोंक दे पूरी ताकत- एमएलए
बीजेपी एमएलएल ने कहा कि केवल बिहार सरकार नहीं, केंद्र सरकार भी जो परिस्थिति पैदा हुई है. उससे निबटने की कोशिश करें. विपक्ष की ओर से लगातार बिहार सरकार पर निशाना साधा जा रहा था. बीजेपी के विधायक ने कहा है कि जो स्थिति पैदा हुई है, उसमें और अधिक ताकत लगाने की जरूरत है.

Last Updated : Jun 16, 2019, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details