पटना: जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर एक के बाद एक ट्वीट कर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) नेताओं की परेशानी बढ़ा रहे हैं. पीके के ट्वीट्स के बाद जदयू नेताओं को भी पसोपेश में डाल दिया है. वहीं, उनके ट्वीट के बाद भाजपा नेताओं ने प्रशांत किशोर पर चौतरफा हमला बोला है.
प्रशांत किशोर के बयान के चलते भाजपा और जदयू नेताओं के बीच तल्खी बढ़ गई है. होने वाले चुनावों में सीट शेयरिंग को लेकर भी प्रशांत किशोर ने बयानबाजी की है. इस बाबत, बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने प्रशांत किशोर को आड़े हाथों लिया है. प्रमोद कुमार ने कहा है कि प्रशांत किशोर राष्ट्रीय नेता नहीं है और उनके इस बयान का कोई मतलब नहीं है. सीट शेयरिंग का फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा.