बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार, अलग से मिलना चाहिए था विशेष पैकेज' - politics of bihar

केंद्र सरकार ने देश में 20 लाख करोड़ का विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पैकेज के व्यय का ब्यौरा दिया. इसपर बिहार में महागठबंधन ने अपना बयान जारी किया है.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : May 15, 2020, 11:26 AM IST

पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में कृषि और श्रम संसाधन विभाग को लेकर कई घोषणाएं की हैं. खासतौर पर मजदूरों को लेकर केंद्र सरकार ने चिंता व्यक्त की है. लेकिन महागठबंधन को वित्त मंत्री के घोषणाओं पर भरोसा नहीं है, इसको लेकर महागठबंधन ने केंद्र सरकार पर बिहार की उपेक्षा के आरोप लगाया है.

केंद्र सरकार ने 8 करोड़ प्रवासियों को 2 माह मुफ्त अनाज और किसानों को सस्ते दर पर कर्ज देने के ऐलान किया है. बिहार के 29 लाख प्रवासियों और 75% किसानों को योजना का लाभ मिलने वाला है. लेकिन केंद्र के घोषणा पर महागठबंधन नेताओं को भरोसा नहीं है.

महागठबंधन नेताओं की प्रतिक्रिया

बिहार के साथ सौतेला व्यवहार
राजद विधायक और पार्टी के प्रवक्ता रामानुज प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री का पैकेट छलावा है. पहले भी प्रधानमंत्री जी ने बिहार के लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान किया था. लेकिन मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि उसका कितना हिसाब आज तक बिहार को मिला. वित्त मंत्री का घोषणा भी बिहार के लिए छलावा साबित होने वाला है.

हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि वित्त मंत्री की घोषणाओं में बिहार के लिए कुछ नहीं है. हमें उम्मीद थी कि बिहार के लिए कुछ अलग से ऐलान करेंगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details