पटना: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली है. इस बाबत बिहार में बीजेपी नेता शिवसेना को लेकर हमलावार हो गए हैं. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश सिंह ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि बेमेल गठबंधन करने का फल उसे मिला है.
बीजेपी नेता देवेश सिंह ने कहा है कि शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर धोखा देने का काम किया, जिसका सिला उन्हें मिला है. शिवसेना बेमेल गठबंधन कर रही थी. बीजेपी को उम्मीद है कि शरद पवार की पार्टी का समर्थन उन्हें मिलेगा. भाजपा नेता ने कहा कि पिछली बार भी महाराष्ट्र में जब हम सरकार बना रहे थे, तो शरद पवार की पार्टी ने सरकार बनाने में हमारी मदद की थी. इस बार भी हो, वो हमारी मदद करेंगे.