बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवसेना ने धोखा दिया, इसी का उन्हें सिला मिला: बिहार BJP - politcs of bihar

महाराष्‍ट्र में चले लंबे राजनीतिक घटनाक्रम के बाद शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ ही एनसीपी नेता अजित पवारने उप मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. सुबह शपथ ग्रहण के बाद शाम को महाराष्‍ट्र में बीजेपी समर्थक जश्‍न मना रहे हैं.

By

Published : Nov 23, 2019, 6:29 PM IST

पटना: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली है. इस बाबत बिहार में बीजेपी नेता शिवसेना को लेकर हमलावार हो गए हैं. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश सिंह ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि बेमेल गठबंधन करने का फल उसे मिला है.

बीजेपी नेता देवेश सिंह ने कहा है कि शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर धोखा देने का काम किया, जिसका सिला उन्हें मिला है. शिवसेना बेमेल गठबंधन कर रही थी. बीजेपी को उम्मीद है कि शरद पवार की पार्टी का समर्थन उन्हें मिलेगा. भाजपा नेता ने कहा कि पिछली बार भी महाराष्ट्र में जब हम सरकार बना रहे थे, तो शरद पवार की पार्टी ने सरकार बनाने में हमारी मदद की थी. इस बार भी हो, वो हमारी मदद करेंगे.

देवेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी

महाराष्ट्र में सरकार...
महाराष्‍ट्र में चले लंबे राजनीतिक घटनाक्रम के बाद शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ ही एनसीपी नेता अजित पवारने उप मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. सुबह शपथ ग्रहण के बाद शाम को महाराष्‍ट्र में बीजेपी समर्थक जश्‍न मना रहे हैं.

इतिहास में पहली बार ही शायद ऐसा हुआ है कि सुबह तड़के 7 बजे किसी राज्यपाल ने सीएम को शपथ दिलाई हो- रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details