बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NMCH में हुए जलजमाव पर बोले भाई वीरेन्द्र- अपनी फजीहत खुद करा रही है सरकार - mangal pandey

आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि अस्पताल की स्थिति इतनी खराब है कि अस्पताल में मछलियां तैर रही है. स्वास्थ्य मंत्री इस बात को नजरअंदाज कर रहे हैं.

भाई वीरेन्द्र, आरजेडी प्रवक्ता

By

Published : Jul 10, 2019, 12:36 PM IST

पटना: मॉनसून सत्र का आज नौवां दिन है. सत्र की कार्यवाही भी लागातार हंगामेदार चल रही है. ऐसे में विपक्ष लगातार सरकार को जिले में हुए जलजमाव पर घेर रहा है. आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने नीतीश सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

भाई वीरेन्द्र, आरजेडी प्रवक्ता

जलजमाव पर सरकरा का घेराव
भाई वीरेन्द्र ने कहा कि सरकार के 3 हजार करोड़ खर्च करने के बाद भी जलजमाव की शिकायत दूर नहीं हुई है. सरकार अपनी फजीहत खुद करा रही है. सिर्फ दो दिन की बारिश से पूरा पटना पानी-पानी हो गया है. सरकार को इसपर सोचने की आवश्यकता है.

स्वास्थ्य मंत्री पर तंज
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि अस्पताल की स्थिति इतनी खराब है कि अस्पताल में मछलियां तैर रही है. स्वीस्थ्य मंत्री इस बात को नजरअंदाज कर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव के विगत दिनों गायब होने के सवाल पर भाई वीरेन्द्र ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष किसी काम से दिल्ली गए थे. इस बात की इल्म सभी को थी. उनके अपने भी कुछ काम रहते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details