नई दिल्ली: बिहार में लगातार बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. वहीं, राजधानी पटना भी पूरी तरह जलमग्न है. बिहार में आए इस जल सैलाब पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि वो अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ बिहार का अभिशाप है.
अश्विनी चौबे लगातार अधिकारियों एवं स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों से संपर्क में हैं और हालातों का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश की वजह से बिहार वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लाखों लोग घरों में कैद हैं, जनजीवन अस्त व्यस्त हैं. बक्सर सांसद चौबे ने कहा कि युद्ध स्तर पर केंद्र और राज्य सरकार लोगों की सहायता पहुंचाने का काम कर रही है.