बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बारिश में जलजमाव से लोग परेशान, चौबे बोले- ये प्राकृतिक आपदा जैसा, धैर्य रखें लोग - buxar mp

बक्सर सांसद चौबे ने कहा कि युद्ध स्तर पर केंद्र और राज्य सरकार लोगों की सहायता पहुंचाने का काम कर रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि इस गंभीर विषय पर विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए.

क्या बोले चौबे

By

Published : Sep 30, 2019, 9:11 PM IST

नई दिल्ली: बिहार में लगातार बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. वहीं, राजधानी पटना भी पूरी तरह जलमग्न है. बिहार में आए इस जल सैलाब पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि वो अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ बिहार का अभिशाप है.

अश्विनी चौबे लगातार अधिकारियों एवं स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों से संपर्क में हैं और हालातों का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश की वजह से बिहार वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लाखों लोग घरों में कैद हैं, जनजीवन अस्त व्यस्त हैं. बक्सर सांसद चौबे ने कहा कि युद्ध स्तर पर केंद्र और राज्य सरकार लोगों की सहायता पहुंचाने का काम कर रही है.

क्या बोले चौबे

धैर्य रखे लोग- बक्सर सांसद
बीजेपी नेता ने कहा कि लगातार बारिश की वजह से भी परेशानी बढ़ गई है. यह प्राकृतिक आपदा जैसा है. इस विषम परिस्थिति में उन्होंने लोगों से धैर्य न खोने की अपील की. अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और बाढ़ पीड़ितों तक हर संभव मदद पहुंचाने का आदेश दिया है.

पानी में आम जन जीवन

विपक्ष न करे राजनीति- चौबे
उन्होंने कहा कि विपक्ष जो कह रहा है कि प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और राहत कार्य अच्छे से नहीं हो रहा है. तो मैं विपक्ष से कहना चाहता हूं कि इस गंभीर विषय पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. आरजेडी के शासनकाल में ड्रेनेज सिस्टम खराब था, एनडीए सरकार ने ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details