बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टिकट के लिए अनंत सिंह काट रहे कांग्रेसियों के चक्कर, बोले- पारिवारिक संबंध हैं, मिलता हूं अक्सर

अनंत सिंह ने कांग्रेस नेता सदानंद सिंह और अखिलेश सिंह से मुलाकात की है. इस बाबत उन्होंने कहा कि मैं यहां परिवारिक संबंधों की वजह से मिलने आया था.

अनंत सिंह

By

Published : Mar 27, 2019, 3:32 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 4:53 PM IST

पटना:लोकसभा के चुनावी दंगल में हर नेता अपनी किस्मत आजमाना चाहता है. इसको लेकर हर कोई टिकट के जुगाड़ में लगा हुआ है. इसी फेहरित मे बाहुबली अनंत सिंह भी शामिल हैं. जो अपने लिए कांग्रेस से मुंगेर सीट पक्की कराना चाहते हैं. इसलिए वो कांग्रेस नेता के दर पहुंचने से भी गुरेज नहीं कर रहे है.

सदानंद सिंह के आवास पर पहले से मौजूद सांसद अखिलेश सिंह के साथ अनंत सिंह ने लगभग पंद्रह मिनट का बातचीत चली. इसके बाद अनंत सिंह वहां से चले गए. जब इस मुलाकात पर सवाल किया गया. तो उन्होंने कहा परिवारिक सम्बन्ध हैं. इसलिए मिलना जुलना लगा रहता है. वहीं, उन्होंने कहा चुनाव को लेकर कई बात नहीं हुई है. लेकिन उन्होंने मुंगेर से चुनावी मैदान में उतरने की बात फिर से दोहरायीहै.

अनंत सिंह, मोकामा विधायक

वहीं, मुंगेर सीट को लेकर अब तक नहीं होने के सवाल पर अनंत सिंह ने कहा वहां चुनाव चौथे फेज में है. इसलिए समय पर घोषणा हो जाएगी. अनंत सिंह से हुई मुलाकात पर कांग्रेस नेता सदानंद सिंह और अखिलेश सिंह ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

Last Updated : Mar 27, 2019, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details