पटना:कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने माना है कि राज्य में आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि बिहार के क्राइम ग्राफ में बेशक इजाफा हुआ है, पर अभी भी 15 साल पहले की तुलना में राज्य का आपराधिक ग्राफ काफी नीचे है. उन्होंने यह भी कहा कि जो घटनाएं घट रही हैं, उसपर राज्य सरकार तत्परता से संज्ञान ले रही है और कार्रवाई भी की जा रही है.
अनंत सिंह पर साधा निशाना
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि हमारी सरकार में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. जो कानून को हाथ में लेता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है. उन्होंने विधायक अनंत सिंह का नाम लिए बिना ही कहा कि बड़े-बड़े बाहुबली आज जेल में बंद है. ये हमारी सरकार की सख्ती का ही नतीजा है.