बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna: करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार, जमीन पर कब्जा करने का आरोप

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर राजीव नगर थाने में कई मामले दर्ज हैं.

state president Sunil Singh arrested
state president Sunil Singh arrested

By

Published : Jun 5, 2021, 3:49 PM IST

पटना: राजधानी में पुलिस ने एक बड़े भू-माफिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार भू-माफियाकरणी सेना (Rashtriya Rajput Karni Sena)का प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह बताया जाता है. आरोप है कि संगठन की आड़ में सुनील जमीन पर कब्जा करने का काम करते था. सुनील के पिता भी जमीन पर कब्जे के आरोप में जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में रेड, नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

राजीव नगर थाने में कई मामले दर्ज
पटना के राजीव नगर थाने की पुलिस ने भू-माफिया सुनील सिंह को मजिस्ट्रेट कॉलोनी आशियाना नगर से गिरफ्तार किया है. सुनील पर राजीव नगर थाने में कई मामले दर्ज हैं. सुनील सिंह पहले भी कई संगीन मामले में जेल जा चुका है.

डरा-धमकाकर जमीन पर कब्जा करने का आरोप
सुनील सिंह राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष है. लोगों का आरोप है कि इसकी आड़ में सुनील संगठित अपराध और जमीन कब्जा करने का धंधा राजीवनगर, केशरीनगर, नेपालीनगर मुहल्ले में चलाता था.

गरीब और कमजोर लोगों को डरा-धमकाकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लेना इसका पेशा बताया जाता है. इतना ही नहीं, वर्चस्व कायम करने के लिए जमीनी विवाद में कई बार गोलीबारी करने का मामला भी सुनील पर दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details