पटना:आरजेडी की तरफ से शनिवार से राजगीर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में इसका आयोजन होगा.
राजगीर में कल से शुरू होगा RJD का प्रशिक्षण शिविर - rabri devi
शनिवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि ये शिविर केवल जिलाध्यक्षों, जिला प्रधान महासचिवों, प्रखंड अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों, प्रदेश प्रकोष्ठ अध्यक्षों एवं विधायकों के लिए है.
तेजस्वी यादव ने दी जानकारी
इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राजगीर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर केवल जिलाध्यक्षों, जिला प्रधान महासचिवों, प्रखंड अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों, प्रदेश प्रकोष्ठ अध्यक्षों एवं विधायकों के प्रशिक्षण हेतु है. यह प्रशिक्षण शिविर कार्यकर्तागणों के लिए नहीं है. उनके लिए कुछ समय उपरांत अलग शिविर की योजना है.
ये होंगे शामिल
बता दें कि 14 और 15 मार्च को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, पार्टी के सांसद, विधायक, सभी प्रकोष्ठ के नेता शामिल होंगे.