पटनाःविशेष ट्रेनों के जरिए अन्य राज्यों से अपने-अपने घरों को प्रवासी मजदूर, छात्र और अन्य लोग पहुंचना शुरू कर दिए हैं. राज्य सरकार स्टेशन से सभी लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक मुफ्त में बसों के माध्यम से पहुंचा रही है. राज्य परिवहन विभाग द्वारा चलने वाली बसों को विशेष सहायता के तौर पर चलाए जा रहा है. वहीं, बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला कहते हैं कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए परिवहन विभाग तमाम व्यवस्थाएं कर रही है.
प्रवासी मजदूर का पलायन जारी
वहीं, उन्होंने बताया कि खासतौर पर सभी लोगों को परिवहन विभाग की ओर से उनके प्रखंड मुख्यालय स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर तक पहुंचाया जा रहा है. यात्रियों को बिठाने से पहले बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाता है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बसों के सीट की संख्या से आधे लोगों को ही बिठाया जा रहा है. इसके अलावा बस के तमाम स्टाफ को सुरक्षा के सभी इंतजाम मुहैया कराए गए है.