बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के DM के साथ की बैठक, 15 दिनों में EVM तैयार करने के निर्देश

बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के साथ बैठक की. सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के भीतर तमाम राज्यों से ईवीएम उपलब्ध करा लें.

State Election Commission
राज्य निर्वाचन आयोग

By

Published : Jul 16, 2021, 10:36 PM IST

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की तैयारी को लेकर शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के डीएम के साथ बैठक की. इसमें अगले 15 दिनों में सभी जिलों को पूरी तैयारी करने का फरमान जारी किया गया. आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने बताया कि इस बार चुनाव में करीब 1.83 लाख ईवीएम (EVM) का इस्तेमाल होगा. सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के भीतर तमाम राज्यों से ईवीएम उपलब्ध करा लें. इसके साथ ही आगामी 15 दिनों के भीतर सभी ईवीएम का फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए.

यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के बाद ही भरे जाएंगे 24 विधान पार्षदों के सीट- अवधेश नारायण सिंह

योगेंद्र राम ने कहा, "जिन जिलों में अतिरिक्त ईवीएम होंगे, वहां से उन्हें री-टैगिंग किया जाएगा. इन ईवीएम को वैसे जिलों में भेजा जाएगा जहां कम ईवीएम पहुंच रहे हैं. आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि चुनाव के लिए जो सीट आरक्षित है उसके डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए ताकि लोग आसानी से देख सकें कि किस सीट पर किस जाति के लिए आरक्षण निर्धारित किया गया है."

योगेंद्र राम ने कहा, "आगामी पंचायत चुनाव में पंच और सरपंच के पद के लिए मतदान बैलेट पेपर द्वारा किया जाएगा. इसके लिए करीब 1.5 लाख बैलेट बॉक्स की व्यवस्था की जा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि जो पंचायत नगर निकाय में समाहित हो गए हैं उनके बूथ और मतदाताओं का पुनरीक्षण कार्य जल्द पूरा किया जाए."

"राज्य निर्वाचन आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों से मतदान सामग्री खरीद की जानकारी ली. मतदान कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता एवं जरूरत की पूरी सूची जिलों से आयोग ने एक सप्ताह के भीतर मांगा है."- योगेंद्र राम, सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग

गौरतलब है कि राज्य सरकार के 2 लाख कर्मचारी पंचायत चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न कराएंगे. पंचायत चुनाव में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा. विधानसभा की तर्ज पर पंचायत चुनाव में भी मतदान कर्मियों के बीच कोरोना किट का वितरण किया जाएगा.

प्रत्येक मतदान कर्मी और मतदाता का मास्क पहनना आवश्यक होगा. पहचान के क्रम में मतदाताओं को चेहरे से मास्क हटाने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी प्रकार का विवाद मतदान केंद्र पर उत्पन्न ना हो. मतदान कर्मी चुनावी ड्यूटी के दौरान ग्लव्स का इस्तेमाल करेंगे. मतदाता ईवीएम बटन दबाने के पूर्व एक हाथ में ग्लब्स पहनेंगे. इस्तेमाल किए गए हैंड ग्लव्स को निर्धारित कूड़ेदान में ही डालना होगा.

यह भी पढ़ें-IGIMS: 10 दिन में नहीं आए Black Fungus के एक भी मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details