पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की तैयारी को लेकर शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के डीएम के साथ बैठक की. इसमें अगले 15 दिनों में सभी जिलों को पूरी तैयारी करने का फरमान जारी किया गया. आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने बताया कि इस बार चुनाव में करीब 1.83 लाख ईवीएम (EVM) का इस्तेमाल होगा. सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के भीतर तमाम राज्यों से ईवीएम उपलब्ध करा लें. इसके साथ ही आगामी 15 दिनों के भीतर सभी ईवीएम का फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए.
यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव के बाद ही भरे जाएंगे 24 विधान पार्षदों के सीट- अवधेश नारायण सिंह
योगेंद्र राम ने कहा, "जिन जिलों में अतिरिक्त ईवीएम होंगे, वहां से उन्हें री-टैगिंग किया जाएगा. इन ईवीएम को वैसे जिलों में भेजा जाएगा जहां कम ईवीएम पहुंच रहे हैं. आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि चुनाव के लिए जो सीट आरक्षित है उसके डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए ताकि लोग आसानी से देख सकें कि किस सीट पर किस जाति के लिए आरक्षण निर्धारित किया गया है."
योगेंद्र राम ने कहा, "आगामी पंचायत चुनाव में पंच और सरपंच के पद के लिए मतदान बैलेट पेपर द्वारा किया जाएगा. इसके लिए करीब 1.5 लाख बैलेट बॉक्स की व्यवस्था की जा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि जो पंचायत नगर निकाय में समाहित हो गए हैं उनके बूथ और मतदाताओं का पुनरीक्षण कार्य जल्द पूरा किया जाए."