पटनाः बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (Bihar Industry Association), वेंचर पार्क एवं बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चौथे वार्षिक बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन शनिवार को ज्ञान भवन (Startup Conclave Organized in Gyan Bhawan Patna) में किया गया. स्टार्टअप कॉन्क्लेव के आयोजन में देश भर से 600 से 700 युवा आंत्रप्रेन्योर जुटे. बिहार सहित देश में स्टार्टअप के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई. इस मौके पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार को स्टार्टअप की धरती बनाएंगे.
यह भी पढ़ें- विदेश की नौकरी छोड़ सात समुंदर पार पहुंचाते हैं मखाने का अपना ब्रांड, स्टार्टअप से इस तरह बदली किस्मत
देवेश झा बिहार मधुबनी जिले के खजौली ब्लॉक के कन्हौली गांव के रहने वाले हैं. इंटरप्रेन्योर देवेश झा ने कहा कि मुझे बचपन से शौख था खुद का कुछ करूं. अपने घर की टीवी, रेडियो बनाने से संघर्ष शुरू हुआ. कहते हैं कि सोच और इंसान आसमान की ऊंचाइयों को छू सकता है, इसका प्रमाण अब तक बिहार के कई युवा दे चुके हैं, जिन्होंने बिहार का मान अलग-अलग क्षेत्र में देश के साथ-साथ विदेश में भी बढ़ाया है. बिहार का सितारा अपनी एक सोच के कारण देश भर में अपनी पहचान बना ली है. वे अब विदेशों में अपना डंका बजाने वाले हैं. देवेश झा की चर्चा सीएम नीतीश कुमार से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक कर चुके हैं. इनके ड्रोन का उपयोग बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर शराब खोजने में किया जा रहा है. देवेश झा ने कहा कि बिहार में आइडिया की कोई कमी नहीं है, शुरुआती दिनों में जब हमने ड्रोन बनाने की चर्चा की तो आसपास के लोग मजाक उड़ाते थे. लोगों का कहना था कि प्लास्टिक का ड्रोन बनाएंगे. आज वही लोग तारीफ करते हैं.
समस्तीपुर जिला के रहने वाले इंटरप्रेन्योर सुमन कुमार झा स्टार्टअप के क्षेत्र में बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं. बिहार के युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं कि बिना पूंजी के भी कमाई हो सकती है. सुमन ने कहा कि मैं जिलाशॉप चलाता हूं. शुरुआती दिनों में सभी लोगों को परेशानी होती है, लगभग 4 सालों तक उनको निराशा हाथ लगी. लेकिन उन्होंने निराशा को आशा में बदल डाला. सुमन झा जिलाशॉप के कम्युनिटी पार्टनर से किराना आइटमों का आर्डर लेते हैं और ऑर्डर पहुचाते हैं. उन्होंने कहा कि हम उन वस्तुओं को कंपनियों से खरीदकर कम्युनिटी पार्टनर को पहुंचा देते हैं. वे इसकी डिलीवरी ग्राहकों को करने के बाद पैसा लेकर हमें दे देते हैं. उन्होंने कहा कि बिना पूंजी के महीने का 10,000 15,000 कमाया जा सकता है.