बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव में पहुंचे 700 युवा इंटरप्रेन्योर, भविष्य के योजनाओं पर हुई चर्चा - ईटीवी न्यूज बिहार

बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन (Bihar Industry Association) की ओर से युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए 12 फरवरी को ज्ञान भवन में स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश भर के 600 से 700 युवा इंटरप्रेन्योर पहुंचे. पढ़ें रिपोर्ट..

स्टार्टअप कॉन्क्लेव
स्टार्टअप कॉन्क्लेव

By

Published : Mar 12, 2022, 10:46 PM IST

पटनाः बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (Bihar Industry Association), वेंचर पार्क एवं बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चौथे वार्षिक बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन शनिवार को ज्ञान भवन (Startup Conclave Organized in Gyan Bhawan Patna) में किया गया. स्टार्टअप कॉन्क्लेव के आयोजन में देश भर से 600 से 700 युवा आंत्रप्रेन्योर जुटे. बिहार सहित देश में स्टार्टअप के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई. इस मौके पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार को स्टार्टअप की धरती बनाएंगे.

यह भी पढ़ें- विदेश की नौकरी छोड़ सात समुंदर पार पहुंचाते हैं मखाने का अपना ब्रांड, स्टार्टअप से इस तरह बदली किस्मत

देवेश झा बिहार मधुबनी जिले के खजौली ब्लॉक के कन्हौली गांव के रहने वाले हैं. इंटरप्रेन्योर देवेश झा ने कहा कि मुझे बचपन से शौख था खुद का कुछ करूं. अपने घर की टीवी, रेडियो बनाने से संघर्ष शुरू हुआ. कहते हैं कि सोच और इंसान आसमान की ऊंचाइयों को छू सकता है, इसका प्रमाण अब तक बिहार के कई युवा दे चुके हैं, जिन्होंने बिहार का मान अलग-अलग क्षेत्र में देश के साथ-साथ विदेश में भी बढ़ाया है. बिहार का सितारा अपनी एक सोच के कारण देश भर में अपनी पहचान बना ली है. वे अब विदेशों में अपना डंका बजाने वाले हैं. देवेश झा की चर्चा सीएम नीतीश कुमार से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक कर चुके हैं. इनके ड्रोन का उपयोग बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर शराब खोजने में किया जा रहा है. देवेश झा ने कहा कि बिहार में आइडिया की कोई कमी नहीं है, शुरुआती दिनों में जब हमने ड्रोन बनाने की चर्चा की तो आसपास के लोग मजाक उड़ाते थे. लोगों का कहना था कि प्लास्टिक का ड्रोन बनाएंगे. आज वही लोग तारीफ करते हैं.

समस्तीपुर जिला के रहने वाले इंटरप्रेन्योर सुमन कुमार झा स्टार्टअप के क्षेत्र में बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं. बिहार के युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं कि बिना पूंजी के भी कमाई हो सकती है. सुमन ने कहा कि मैं जिलाशॉप चलाता हूं. शुरुआती दिनों में सभी लोगों को परेशानी होती है, लगभग 4 सालों तक उनको निराशा हाथ लगी. लेकिन उन्होंने निराशा को आशा में बदल डाला. सुमन झा जिलाशॉप के कम्युनिटी पार्टनर से किराना आइटमों का आर्डर लेते हैं और ऑर्डर पहुचाते हैं. उन्होंने कहा कि हम उन वस्तुओं को कंपनियों से खरीदकर कम्युनिटी पार्टनर को पहुंचा देते हैं. वे इसकी डिलीवरी ग्राहकों को करने के बाद पैसा लेकर हमें दे देते हैं. उन्होंने कहा कि बिना पूंजी के महीने का 10,000 15,000 कमाया जा सकता है.

वहीं स्काइक्लिफ में दिल्ली से पहुंचे इन्वेस्टर राजीव अग्रवाल ने कहा कि बिहार में स्टार्टअप की कोई कमी नहीं है बिहार के युवा खास करके पूरे तन मन से सच्चाई के साथ अपने कामों को निष्ठापूर्वक करते हैं. राजीव अग्रवाल ने कहा कि मैं हेल्थ पर निवेश कर रहा हूं और शिक्षा को लेकर भी. बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहद जरूरी है. इस कारण से इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

'बिहार की स्टार्टअप पॉलिसी के तहत यहां स्टार्टअप को पूरी मदद दी जा रही है. बिहार स्टार्टअप पॉलिसी के तहत स्टार्टअप को 10 लाख की सीड फंड के अलावा स्टांप ड्यूटी, पेटेंट फिलिंग, इन्क्यूबेटर्स इंसेंटिव्स समेत कई तरह की रियायतें और सुविधाएं दी जा रही हैं. स्टार्टअप पॉलिसी के तहत अबतक 145 स्टार्टअप कंपनियों को 10 लाख रुपए सीड फंड के हिसाब से कुल 5 करोड़ 95 लाख की प्रथम किस्त और 62 स्टार्टअप्स को दोनों किस्त की राशि के रूप में 3 करोड़ 55 लाख रुपए वितरित किए गए हैं.' -सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी. इस अवसर पर अतिथि के रूप में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, विधान पार्षद राजेंद्र गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह वित्त विभाग के अपर सचिव एस सिद्धार्थ, वेंचर पार्क के सचिव सुबोध कुमार, वेंचर पार्क के गवर्निंग काउंसिल के संस्थापक प्रमथ राज सिन्हा, बीआईए के महासचिव आशीष रोहतगी, बीआईए के पूर्व अध्यक्ष रामलाल खेतान, केपीएस केशरी, अरविन्द सिंह व भारत अग्रवाल मौजूद रहे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details