बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ थाना पहुंचे पटना SSP उपेंद्र शर्मा, जेल और कोर्ट हाजत का किया निरीक्षण - Patna news

एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि पदभार संभालने के बाद वे अपने अधीनस्थ थाना क्षेत्रों को समझने के लिए दौरे पर निकले हैं. बाढ़ के बाद एसएसपी बख्तियारपुर के लिए रवाना हो गए.

Patna
एसएसपी उपेंद्र शर्मा पहुंचे बाढ़

By

Published : Jan 5, 2020, 3:12 PM IST

पटना: एसएसपी उपेंद्र शर्मा पदभार संभालते ही अपने अधीनस्थ थाना क्षेत्रों के दौरे पर निकल गए हैं. इसी कड़ी में एसएसपी रविवार को विधि व्यवस्था की जांच करने बाढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने बाढ़ थाना, बाढ़ उपकारा और कोर्ट हाजत की सुरक्षा के मद्देनजर निरीक्षण किया.

लंबित मामलों की मांगी रिपोर्ट
एसएसपी के पहुंचते ही बाढ़ थाना में हड़कंप मच गया. उन्होंने थाना प्रभारी से लंबित मामलों की रिपोर्ट मांगी. इसके बाद एसएसपी बाढ़ कारा और कोर्ट हाजत पहुंचे. यहां उन्होंने बनावट और सुरक्षा से संबंधित जानकारियां ली. इस दौरान ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा उनके साथ रहे.

एसएसपी उपेंद्र शर्मा पहुंचे बाढ़

विधि व्यवस्था दुरुस्त करने की कोशिश
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि पदभार संभालने के बाद वे अपने अधीनस्थ थाना क्षेत्रों को समझने के लिए दौरे पर निकले हैं. बाढ़ के बाद एसएसपी बख्तियारपुर के लिए रवाना हो गए. जहां अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था को लेकर बैठक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details