पटना:राजधानी में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. दरअसल, कुछ दिनों पहले ईटीवी ने पटना के सबसे बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड की लॉकडाउन उल्लंधन और सोशल डिस्टेंसिग का नहीं होने को लेकर प्रमुखता से खबर दिखाई थी. ईटीवी भारत की इस खबर के बाद गुरुवार की देर रात एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा गोविंद मित्रा रोड पहुंच कर खुद से इलाके का जायजा लिया. मौके पर केमिस्ट संघ के कई लोग मौजूद रहे.
खबर का असर: पटना GM रोड इलाके का SSP ने लिया जायजा, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील
इलाके के जायजा लेने के दौरान एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने केमिस्ट संघ के लोगों के साथ इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग मैनेज को लेकर कई अहम निर्देश दिए. उन्होंने गोविंद मित्रा रोड के दोनों ओर तय समय सीमा तक बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए.
'सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दिए निर्देश'
इलाके के जायजा लेने के दौरान एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने संघ के लोगों के साथ इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग मैनेज करने को लेकर कई अहम निर्देश दिए. एसएसपी ने जीएम रोड में एक तय समय में गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने की बातें भी कही. इस मामले पर एसएसपी ने बताया कि गोविंद मित्रा रोड इलाके में सोशल डिस्टेंसिग के उल्लंधन को लेकर खबरें आ रही थी. जिसके बाद इलाके का जायजा लेकर केमिस्ट संघ के लोगों से बात कर कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
'सड़क के तरफ की जाएगी बैरेकेडिंग'
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गोविंद मित्रा रोड इलाके में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे. इसका मुख्य वजह इलाके में आने वाली गाड़ियां हैं. पुलिस प्रशासन कर रही है कि इलाके में आने वाली मालवाहक गाड़ियों को एक तय समय में इंट्री दी जाए. इस रोड के दोनों तरफ बैरिकेडिंग किया जाएगा. जिससे इलाके में गाड़िया प्रवेश नहीं कर सके. इससे इलाके में भीड़भाड़ कम होगी. उन्होंने बताया कि इस बात को लेकर डीएसपी और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी को हराने के लिए सहयोग की अपील की.