पटना: जिले में ज्वेलरी दुकान से लूट कांड मामले में पुलिस को अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है. इस मामले में एसएसपी गरिमा मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले का जल्द खुलासा हो जाएगा.
पटना: ज्वेलरी दुकान से लूट मामले में जल्द होगा खुलासा- SSP गरिमा मलिक - Jewelery shop
ज्वेलरी दुकान से लूट कांड मामले में पुलिस को अब तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगी है. इस मामले में एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही है.
इस मामले में गरिमा मलिक ने कहा कि पुलिस को इस घटना की जैसे ही सूचना मिली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. इस मामले में एक एसआईटी टीम का गठन भी किया गया है. यह टीम मामले को लेकर लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. घटना में उपयोग में लाए गए बाइक को पुलिस ने डिटेन कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा हो जाएगा.
पंचवटी रत्नालय में लूट मामला
बता दें कि कुछ दिन पहले आशियाना-दीघा रोड स्थित पंचवटी रत्नालय नामक दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना को अपराधियों ने हथियार के बल पर अंजाम दिया है. ज्वेलरी दुकान पर 10 से 12 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान के सभी कर्मचारी को पहले डराया और उसके बाद एक-एक कर शो-केस और लॉकर में रखे करोड़ों रुपए के आभूषण लूटकर फरार हो गए.