पटना: निलंबित दारोगा विक्रमादित्य झा को लेकर एसएसपी गरिमा मलिक एक्शन में दिखाई पड़ रही हैं. जब से बाढ़ कोर्ट में अनंत सिंह की पेशी के दौरान विक्रमादित्य झा की तस्वीर वायरल हुई है, तबसे पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे थे.
निलंबित दारोगा विक्रमादित्य झा मामले में SSP गरिमा मलिक हुईं सख्त, 2 को किया सस्पेंड
इस मामले में पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने डीएसपी को जांच का आदेश दिया. रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने पटना पुलिस लाइन के एक क्राइम रीडर और सार्जेंट मेजर को दोषी पाते हुए तत्काल निलंबित कर दिया.
SSP ने किया दो को निलंबित
इस मामले में पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने डीएसपी को जांच का आदेश दिया. रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने पटना पुलिस लाइन के एक क्राइम रीडर और सार्जेंट मेजर को दोषी पाते हुए तत्काल निलंबित कर दिया.
क्या है मामला?
बता दें कि विक्रमादित्य झा पर पटना के कोतवाली थाने में कांग्रेस नेता ललन कुमार को एक केस में बचाने के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया था. केस दर्ज होने के बाद ही विक्रमादित्य झा को निलंबित भी कर दिया गया था. इसके बाद भी वह बाढ़ थाने में ड्यूटी कर रहे थे और इसी मामले में विक्रमादित्य झा को बाढ़ थाने में प्रतिस्थापित करने के आरोप में एसएसपी गरिमा मलिक ने पटना पुलिस लाइन के दो वरीय पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.