पटना:जिलापुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां 3 महीने पहले मॉब लिंचिंग मामले में मृत घोषित किए गए व्यक्ति के वापस लौट आने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं. वहीं, एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि इस मामले में पटना पश्चिमी एसपी से पूरी रिपोर्ट मांगी गई है.
बता दें कि नौबतपुर थाना इलाके में मॉब लिंचिंग मामले की घटना हुई थी. हालांकि नौबतपुर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना में मृतक व्यक्ति जिंदा है. जबकि इस मामले में 23 लोग जेल में बंद हैं. वहीं, मृतक घोषित किए गए कृष्णा मांझी के जीवित होने की खबर मिलने से पुलिस भी सकते में है.
मॉब लिंचिंग मामले में 23 लोग जेल में हैं बंद
दरअसल, महमतपुर गांव में 10 अगस्त को बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. बाद में मृतक की पहचान रानी तालाब थाना के निसरपुरा गांव निवासी कृष्णा मांझी के रूप में कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया था.